सिर के शीर्ष स्थल पर बीज पहनना

" alt="" aria-hidden="true" />


आपने देखा होगा प्राचीन महिलाओं को जो सिर के मध्य सबसे उच्च स्थान पर सुपारी को स्वर्ण या चाँदी से मढ़ा कर बीज पहनती थीं। आज परम्परा लुप्त हो गयी है। यहाँ पर एक्युप्रेशर का केन्द्र बिन्दु होता है जिस पर दबाव पड़ने से बवासीर, पेशाब निकलना तथा शिर दर्द, मूत्र संस्थान के अन्य रोग व नकसीर ठीक होती है। बीज पहनने से महिलाएँ इन रोगों से दूर रहती थीं।