थालीनॉमिक्स: शाकाहारी भोजन करने वाले परिवार हर साल 10,000 रुपये से ज्यादा की कर रहे बचत

इकोनॉमिक सर्वे 2020 (Economic Survey 2020) में वेज और नॉन-वेज थाली की घटती कीमतों का भी जिक्र किया गया है. सर्वे में बताया गया है कि 2015-16 के मुकाबले इस समय शाकाहारी थाली की कीमतें कम हुई हैं. हालांकि, दाल और सब्जियों के दाम बढ़ने से अप्रैल-अक्टूबर 2019 में इसके दाम में उछाल भी आया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संसद में आर्थिक समीक्षा 2019-20 पेश किया. समीक्षा में कहा गया है कि अब औद्योगिक श्रमिकों की दैनिक आमदनी के मुकाबले खाने की थाली सस्ती हो गई है. समीक्षा पेश करते हुए सीतारामण ने कहा कि 2006-2007 की तुलना में 2019-20 में शाहाकारी भोजन की थाली 29 फीसदी और मांसाहारी भोजन की थाली 18 फीसदी सस्ती हुई हैं.


25 राज्यों के 80 केंद्रों के उपभोक्ता मूल् सूचकांक का किया इस्तेमाल


भारत में भोजन की थाली के अर्थशास्त्र (Thalinomics) के आधार पर की गई समीक्षा में पौष्टिक थाली के लगातार घटते दामों को लेकर यह निष्कर्ष निकाला गया है. इस अर्थशास्त्र के जरिये भारत में एक सामान् व्यक्ति की ओर से एक थाली के लिए किए जाने वाले खर्च का आकलन करने की कोशिश की गई है. आम भारतीयों के लिए दैनिक आहार से संबंधित दिशा-निर्देशों की सहायता से थाली के मूल् का आकलन किया गया है. इसके लिए अप्रैल 2006 से अक्टूबर 2019 तक 25 राज्यों केंद्रशासित प्रदेशों के लगभग 80 केंद्रों से औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल् सूचकांक से जुटाई गई कीमतों का इस्तेमाल किया गया है.